भगवान श्रीकृष्ण से लीजिए जिंदगी के 7 सबक

गीता में श्रीकृष्ण के दिए उपदेश जीने की राह दिखाते हैं. 

गीता के उपदेशों का अनुसरण करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी असफल नहीं होता है.

सही समय की प्रतीक्षा करके खुद को मूर्ख मत बनाइए क्योंकि सही समय तभी आएगा जब उसे सही बनाने के लिए आप कोशिश करेंगे.

जब आपको कोई समझ ना रहा हो तो खामोश रहना ही बेहतर है क्योंकि बहस बातों को बिगाड़ देती है.

लोगों की निंदा से परेशान होकर अपना रास्ता ना बदलना क्योंकि सफलता शर्म से नहीं साहस से मिलती है.

किसी को धोखा देना एक कर्ज है जो आपको किसी और के हाथ एक दिन जरूर मिलेगा.

जीवन एक बड़ी यात्रा है आपको हर किसी को जवाब देने और हर चीज पर प्रतिक्रिया करने की जरूरत नहीं है.

अच्छे बुरे हर काम की नींव मन में होती है.

जिन बातों को इंसान अपने लिए अच्छा नहीं समझता उन्हें दूसरों के लिए भी प्रयोग न करें.