सफलता के लिए अपनाएं गीता के ये मंत्र

गीता के उपदेश मनुष्य को सही रास्ते पर चलना सिखाते हैं. श्रीमद्भगवद गीता में सफलता के कुछ मंत्र बताए गए हैं.

अगर आप इन्हें अपने जीवन में उतार लें तो कभी असफल नहीं होंगे.

1. किसी भी काम को टालना बंद करें. जो भी काम लें उसे निश्चित समय के अंदर पूरा करें.

2. अपने कर्म से कभी न भागें. व्‍यक्ति सही दिशा में कर्म करके बड़ी से बड़ी मुश्किल को भी पार कर सकता है.

3. इंसान हर काम में परफेक्ट नहीं हो सकता है. इसलिए अपनी शक्ति पहचानें. वो काम करने की कोशिश करें, जिसमें आप अच्छे हैं. 

4. डर लगने में कोई बुराई नहीं है लेकिन डर को खुद पर हावी न होने दें.

5. खुद पर काबू पाकर व्यक्तिगत विकास और सफलता संभव है. इसलिए अपने आप पर नियंत्रण रखना सीखें.

6. हमारा दिमाग जब कंट्रोल में रहे तो सबसे अच्छा दोस्त और जब कंट्रोल में न रहे तो सबसे बड़ा दुश्मन साबित हो सकता है.