By- Ankur Bajpai
इन आदतों से कम हो रही आपकी फर्टिलिटी और स्पर्म काउंट
पुरुषों और महिलाओं, दोनों में बढ़ती उम्र के
साथ फर्टिलिटी कम
होती रहती है.
महिलाओं की प्रजनन क्षमता 30 वर्ष की उम्र में कम होना शुरू हो जाती है और 35 वर्ष के बाद सबसे कम रह जाती है.
पुरुषों में 40 वर्ष की उम्र तक फर्टिलिटी बेहतर रहती है.
उम्र के साथ पुरुषों के स्पर्म क्वालिटी/स्पर्म काउंट में गिरावट आने लगती है.
आपकी लाइफस्टाइल का आपकी फर्टिलिटी पर बहुत असर पड़ता है.
अत्यधिक वसा (फैट) वाला खाना स्पर्म सेल और भ्रूण (फीटस) दोनों की संरचना को प्रभावित करता है.
पुरुषों में, धूम्रपान से स्पर्म कंसंट्रेशन यानि स्पर्म काउंट में कमी के साथ-साथ डीएनए को नुकसान पहुंच सकता है .
महिलाओं में, धूम्रपान करने से एग/अंडे की कवरिंग मोटी हो सकती है जिससे स्पर्म पेनिट्रेशन यानि स्पर्म का प्रवेश मुश्किल हो जाता है.
अल्कोहल शरीर में ऐसे कई पोषक तत्वों को कम कर देता है, जो प्रजनन के लिए आवश्यक होते हैं.