(Photos Credit: Unsplash)
होंठों की त्वचा सबसे पतली और सेंसिटिव होती है. इसलिए हर मौसम में इनका खास ख्याल रखना पड़ता है.
अगर आपके होंठ गुलाबी होते हैं तो ये चेहरे की खूबसूरती बढ़ा देते हैं.
चलिए आपको होंठों को मुलायम बनाने के कुछ देसी नुस्खे बताते हैं.
होंठों को नरम और गुलाबी रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं.
अपने होठों को गुलाबी बनाने के लिए आप नींबू के साथ चीनी मिलाकर अपने होठों पर लगाएं.
अपने होंठों पर ताजा मलाई लगाएं, इससे जल्दी ही असर देखने को मिलेगा.
लिप्स को भी मॉश्चराइज करने की जरूरत पड़ती है. आलमंड ऑयल से लिप्स को मॉश्चराइज कर सकते हैं.
रात में सोने से पहले अपने होंठों गुलाब जल लगाएं.