शादी एक बहुत बड़ा फैसला होता है. चाहे लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज, दोनों में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
लोगों के मन में अक्सर सवाल उठता है कि आखिर क्या बेहतर है? लव मैरिज या अरेंज?
अरेंज मैरिज में लड़का-लड़की का रिश्ता परिवार वाले करवाते हैं. पहले दोनों परिवार वालों की सहमति होती है और फिर लड़के और लड़की की.
वहीं लव मैरिज में पहले लड़का और लड़की एक दूसरे को पसंद करते हैं और फिर खुद फैसला लेकर शादी करते हैं.
अरेंज मैरिज में परिवार वालों का साथ हमेशा रहता है. इससे भविष्य में आने वाली किसी भी परेशानी में परिवार साथ रहता है. जबकि लव मैरिज में कई बार परिवार साथ नहीं देता है.
अरेंज मैरिज में लड़का-लड़की एक दूसरे को शादी के बाद जानना शुरू करते हैं. लव मैरिज में एक दूसरे की आदतें पहले से पता होती हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक, चाहे लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज, दोनों में प्यार बनाए रखना बहुत जरूरी है.
दोनों ही शादी तबतक अच्छी है जबतक दोनों उस शादी में खुश हैं और एक दूसरे को समझ रहे हैं.
दोनों शादी में क्वालिटी टाइम बिताना जरूरी है, तभी वो अच्छी हो सकेगी.
आखिर में सबसे जरूरी है कि अरेंज या लव मैरिज दोनों में एक दूसरे के लिए प्यार, विश्वास और इज्जत बने रहना चाहिए.