अगर आपका भी मन करता है कि आप विदेश जाए लेकिन पैसों की वजह से आप प्लान नहीं बना पा रहे तो आज आपकी ये समस्या हल हो जाएगी. आज आपको ऐसी जगह बताएंगे जहां आप कम बजट में धूम सकते हैं.
वियतनाम में काफी एडवेंचर आपको कम बजट में करने को मिल जाएंगे.
वियतनाम
मलेशिया में काफी बड़ी संख्या में प्रवासी रहते हैं. यहां पर रहने का खर्चा भी काफी कम है और सुरक्षा के लिहाज से ये देश काफी अच्छा है.
मलेशिया
अगर आप कुछ समय के लिए या फिर हमेशा के लिए शिफ्ट करना चाहते हैं तो थाइलैंड अच्छा ऑप्शन है.
थाईलैंड
मेक्सिको में खाना और ट्रांसपोर्टेशन काफी सस्ता है. आप यहां आराम से रह सकते हैं.
मेक्सिको
यह एक मध्य अमेरिका देश है जोकि काफी सुंदर, सस्ता और सुरक्षित है.
कोस्टा रिका
पश्चिमी यूरोप की तरह ये देश भी अच्छी तरह डेवलप्ड है और पूर्वी यूरोप की तरह सस्ता है.
चेक रिपब्लिक
आप पूरे पुर्तगाल में ट्रेन से या बस से देशभर में कहीं भी ट्रेवल कर सकते हैं. यहां की बाजार भी काफी सस्ती है.गेंदे की पत्तियों को पिसी काली मिर्च के साथ खाने से बवासीर में राहत मिलती है.
पुर्तगाल
यह बाकी पड़ोसी देशों जैसे अल सल्वाडोर या निकारागुआ जितना सस्ता नहीं लेकिन इनसे ज्यादा सुरक्षित है.