घर के लिए शुभ पौधे

(Credit: Pexels/Unsplash)

वास्तु और फेंगशुई के अनुसार, कुछ पौधे घर में सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य लाने के लिए सबसे लकी माने जाते हैं.  

मनी प्लांट को घर में धन और समृद्धि लाने वाला पौधा माना जाता है, इसे खासतौर पर उत्तर-पूर्व दिशा में लगाने की सलाह दी जाती है.  

तुलसी का पौधा सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं रखता बल्कि यह घर में शुद्धता और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखता है.  

बैम्बू प्लांट (लकी बैम्बू) को फेंगशुई में बहुत शुभ माना जाता है, यह सौभाग्य और सफलता को आकर्षित करता है.  

स्नेक प्लांट हवा को शुद्ध करने और नेगेटिव एनर्जी को दूर करने में मदद करता है, जिससे घर का माहौल बेहतर रहता है.  

एलोवेरा न केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है बल्कि यह घर में सुख-शांति और सकारात्मकता बनाए रखता है.  

क्रिसमस कैक्टस को खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, इसे शुभ अवसरों पर लगाना अच्छा माना जाता है.  

जेड प्लांट को 'मनी ट्री' भी कहा जाता है, इसे बिज़नेस ग्रोथ और आर्थिक स्थिरता लाने के लिए शुभ माना जाता है.  

सही दिशा और देखभाल के साथ ये पौधे घर में लगाएं, ताकि सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य हमेशा बना रहे.