कंघी करते हुए रखें इन बातों का ख्याल

By-GNT Digital

हेल्दी बालों के लिए लोग क्या क्या नहीं करते हैं. महंगे से महंगा प्रोडक्ट और ट्रीटमेंट तक से नहीं हिचकिचाते. 

लेकिन क्या आपने कभी अपनी कंघी पर ध्यान दिया है? अगर नहीं तो आज से ही दें. क्योंकि इससे आपकी कई सारी समस्या खत्म हो सकती है.

अगर आपके बाल धीरे-धीरे रूखे और कमजोर हो रहे हैं और इसकी वजह आपको समझ नहीं आ रही है, तो एक नजर अपनी कंघी पर भी डालें. 

हम अक्सर कंघी करते वक्त कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से भी बालों को नुकसान पहुंचता है. 

कई सारे लोग बालों के लिए प्लास्टिक की कंघी का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी ऐसा करती हैं, तो इस आदत को फौरन बदल दें.

प्लास्टिक की वजह से आपके बालों में स्टेटिक एनर्जी पैदा होती है, जो इन्हें नुकसान पहुंचाती है. हमेशा लकड़ी खासतौर पर नीम की लकड़ी वाली कंघी का इस्तेमाल करें.

गीले बालों में कभी भी कंघी करने की गलती न करें. इससे बाल कमज़ोर होकर टूटने लगते हैं. 

जब बाल सूख जाएं, तो पहले इन्हें मोटे दांतों वाली कंघी से सुलझाएं, फिर दूसरी कंघी का उपयोग करें.

आमतौर पर हम कंघी करने की शुरुआत जड़ों से करते हैं, लेकिन असल में ये गलती बालों के टूटने की वजह बन जाती है. कंघी की शुरुआत हमेशा नीचे से करें. 

जब हमें जल्दी होती है, तो बालों को तेजी से कंघी करते हैं. इससे बाल कमजोर होते हैं, और उनके टूटने का खतरा होता है. इसलिए हमेशा धीरे-धीरे और हल्के हाथों से ही कंघी करें.

कई बार लोग हेयर पैक लगाने के बाद भी बालों में कंघी फेरते हैं, ताकि हेयर पैक अच्छी तरह से फैल जाए. लेकिन ऐसा करना सही नहीं है. 

हेयरपैक के बाद बाल गीले हो जाते हैं और जड़ें कमजोर रहती हैं. ऐसे में अगर आप कंघी करेंगे तो बाल टूट सकते हैं.