घर पर ही बना सकते हैं नेचुरल ब्लश, बस चाहिए होगा यह फूल

(Photos Credit: Pexels/Meta AI)

क्या आप ऐसा ब्लश चाहते हैं जो आपकी स्किन को केमिकल फ्री रखे और आपकी खूबसूरती को निखारे? तो क्यों न घर पर ही नेचुरल हिबिस्कस ब्लश बनाया जाए? 

गुड़हल के फूलों से बना 100% नेचुरल स्किन-फ्रेंडली ब्लश आपकी त्वचा को न सिर्फ गुलाबी चमक देगा बल्कि उसे हेल्दी भी बनाएगा. आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान और मजेदार तरीका!  

इस ब्लश को बनाने के लिए सबसे पहले आप 4-5 सूखे गुड़हल के फूल, थोड़ा कॉर्न स्टार्च, गुलाब जल, और नारियल तेल लें.

ताजे गुड़हल के फूलों को धोकर छांव में सुखा लें. ध्यान रखें, फूल पूरी तरह से सूखे होने चाहिए ताकि आप उसे आसान पाउडर बना सके. 

सूखे हुए फूलों को मिक्सर में डालें और ग्राइन्ड करके फाइन पाउडर बना लें. यह हल्के गुलाबी या लाल रंग के होते हैं.

पाउडर में थोड़ा कॉर्न स्टार्च मिलाएं. इससे ब्लश का रंग हल्का होने के साथ और यह स्किन पर स्मूद टेक्स्चर देगा.

अब इस पाउडर में गुलाब जल की 2-3 बूंदें डालें. यह ब्लश को नमी और खुशबू देगा.

अगर आपको क्रीमी ब्लश पसंद है, तो इसमें थोड़ा नारियल तेल मिलाएं. यह स्किन को नमी देने के साथ-साथ ब्लश को लॉंग लास्टिंग बनाएगा.

ब्लश को एक साफ और सूखे कंटेनर में रखें. इसे ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें. 

गुड़हल के फूल में कई औषधीय गुण पाए जाते है, जो कि चहरे पर मुंहासों को रोकने में मदद करते हैं.

यह ब्लश सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयुक्त है. चाहे आप इसे डेली वियर के लिए इस्तेमाल करें या किसी खास मौके पर, यह हमेशा आपको नेचुरल लुक देगा.