चेहरे पर मलाई कैसे लगाएं?

(Photo Credit: Pixabay/Pixels)

खूबसूरत चेहरा हर कोई चाहता है. सभी चाहते हैं कि उसका चेहरा एकदम ग्लो करे.

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए लोग अलग-अलग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं. इसके अलावा स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.

क्या आपको पता है कि आपकी किचन में एक ऐसी चीज रखी है जिसे लगाने से चेहरा एकदम चमक जाएगा. ऐसा ग्लो कोई ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं ला पाएगा.

दूध की मलाई खाने में तो काम आती है. साथ ही मलाई स्किन की चमक और स्किन को सोफ्ट बनाती है. आइए चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे जानते हैं.

1. मिल्क क्रीम में मौजूद लैक्टिक एसिड से नई सेल्स आती हैं. चेहरे पर मलाई लगाने से चेहरे की डेड स्किन की जगह नई स्किन आ जाती है.

2. हमारी स्किन की चमक अक्सर डेड स्किन की वजह से फीकी पड़ जाती है. वहीं दूध की मलाई इन समस्याओं को दूर कर चेहरे पर चमक लाती है.

3. मलाई चेहरे को काफी सॉफ्ट बनाए रखता है. मलाई में लैक्टिक एसिड होता है. इससे हमारी स्किन अच्छी बनी रहती है.

4. चेहरे पर मलाई लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले क्लींजर से चेहरे को साफ करें.

5. बाद में हल्के हाथों से दूध की मलाई को चेहरे पर लगाएं. कुछ देर के लिए मलाई को चेहरे पर लगा रहने दें.

6. करीब 15 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. फिर देखिए आपका फेस कैसे ग्लो करता है.