अक्सर माना जाता है कि महिलाएं ज्यादा झूठ बोलती हैं. लेकिन ऐसा नहीं है.
एक रिसर्च के मुताबिक, पुरुष महिलाओं की तुलना में दोगुना झूठ बोलते हैं.
ये रिसर्च पीएलओएस वन नाम की पत्रिका में पब्लिश हुई है.
रिसर्च में कहा गया कि पुरुष महिलाओं से ज्यादा झूठ बोलते हैं.
झूठ बोलने वाले लोग मैसेज या सोशल मीडिया को छोड़ ज्यादा झूठ आमने-सामने बैठकर बोलते हैं.
रिसर्च के अनुसार पुरुष खुद को महिलाओं की तुलना में झूठ बोलने में दोगुना एक्सपर्ट मानते हैं.
स्टडी कहती है कि एक पुरुष आमतौर पर दिन भर में तीन झूठ बोलता है. यानि वह पूरे साल में 1,092 बार झूठ बोलता है.
वहीं एक महिला साल भर में 728 बार ही झूठ बोलती है.
इस स्टडी में 194 लोगों को शामिल किया गया था. जिसमें आधे पुरुष और आधी महिलाएं थीं.