शादी जीवनभर का साथ होता है. इसमें दो लोग एक-दूसरे का साथ निभाने की कसम खाते हैं. ये लाइफ की नई जर्नी की तरह होती है. हालांकि इसके कुथ अपने नुकसान भी हैं.
शादी के बाद लड़की की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. सभी को संभालने के चक्कर में लड़कियां अपने माता-पिता से पहले के मुकाबले काफी दूर हो जाती हैं.
परिवार से जुड़ी जिम्मेदारियों को निभाते-निभाते लड़कियों के पास अपने खुद के लिए समय नहीं रह जाता.
सबसे बड़ा लॉस मी-टाइम का होता है. शादी के बाद अगर आप आगे कुछ करना चाहती हैं तो वो चीज कहीं दबी रह जाती है.
घर में शांति रखने के लिए कई चीजों से समझौता करना पड़ता है. इनमें कई आपकी पसंदीदा चीजें भी हो सकती हैं.
शादी से पहले व्यक्ति खुद अपनी मर्जी से खर्च करता है, लेकिन बाद में ऐसा हो नहीं पाता. बाद में साथी की सलाह भी लेना पड़ती है.
शादी से पहले कई तरह की आजादी होती है. सोने उठने का समय, घूमने जाने का, पहनने-ओढ़ने का सब अपनी मर्जी से होता है. शादी के बाद हो सकता है आपको इजाजत लेनी पड़े.
कई बार पारिवारिक जिम्मेदारियां संभालने की वजह से कामकाजी लड़कियों को नौकरी भी छोड़नी पड़ जाती है.
शादी के बाद सपनों की जगह पारिवारिक जिम्मेदारियां ले लेती हैं और सपने कहीं पीछे रह जाते हैं.