रिलेशनशिप में रहने से नहीं होता इस बीमारी का खतरा
एक रिसर्च में सामने आया है कि शादीशुदा और रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों में टाइप-2 डायबिटीज होने का खतरा कम होता है.
शोध में सुखी विवाह और अच्छे स्वास्थ्य लाभों के बीच संबंध पाया गया.
शोधकर्ताओं ने पाया कि 50 से 89 वर्ष की आयु के अधिकांश लोगों को डायबिटीज नहीं था. इनमें से लगभग 76 प्रतिशत लोग विवाहित थे.
जब कोई व्यक्ति विवाहित होता है या पार्टनर के साथ रह रहा होता है, तो इन स्वास्थ्य समस्याओं के साथ-साथ डायबिटीज के विकास का भी खतरा कम हो जाता है.
यह शोध लक्जमबर्ग यूनिवर्सिटी और कनाडा में ओटावा यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों द्वारा किए गए एक पिछले अध्ययन पर आधारित है.
देश में डायबिटीज बेहद आम बीमारी होती जा रही है. लगभग हर आयु वर्ग के लोग इस बीमारी की चपेट में हैं.
अगर आप भी इस बीमारी से दूर रहना चाहते हैं तो शादी करना बेहतर विकल्प हो सकता है