डॉलफिन कभी भी पूरी तरह नहीं सोती है वह अपना एक आंख खोलकर सोती है जिसे यूनीहेमीस्फेरिक स्लीप कहते हैं.
पेंगुइन्स भी एक आंख खोलकर हमेशा सोते हैं.
ग्रेट फ्रिगेट पक्षी के लिए केवल एक घंटे की नींद पर्याप्त होती है यह भी एक आंख बंद करके सोते हैं.
फल मक्खी एक दिन में औसतन 72 मिनट की नींद लेती है.
चींटी ऐसा जीव है जो पूरी जिंदगी नहीं सोती है.
बुलफ्रॉग कभी भी पूरी तरह नींद में नहीं डूबते.
जेलिफिश को नींद की आवश्यकता नहीं होती.
किलर व्हेल 'ऑर्कास' जन्म के बाद कई महीनों तक नहीं सोते.