Photos: Pinterest/Unsplash
हर सुहागन की ख्वाहिश होती है कि उसका सुहाग हमेशा बना रहे. इसलिए अपने पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं कई व्रत रखती हैं.
इन्हीं में एक हरतालिका तीज भी है, जिसका बिहार, और उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में बड़ा खास महत्व है.
माना जाता है कि इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने रखा था और तभी से इस तीज को मनाने की शुरुआत हुई.
इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और सोलह शृंगार करके अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं.
इन्हीं सोलह शृंगारों में मेंहदी भी शामिल है. इसलिए हम आपके लिए कुछ खास मेहंदी डिजाइन लाए हैं, जिनसे आपके हाथ बेहद खूबसूरत लगेंगे और आपका शृंगार भी खूब निखर कर आएगा.
तीज पर पूरे हाथों की मेहंदी बहुत खूबसूरत लगती है. फूल और तरह-तरह की बेल से बनी ये मेहंदी डिजाइन आपके हाथों पर खूब फबेगी.
ये मेहंदी डिजाइन लगाकर आपके हाथ-पैर किसी दुल्हन से कम नहीं लगेंगे. तीज वैसे भी साज-शृंगार का त्योहार होता है. इस मौके पर आपको ये डिजाइन जरूर लगवाना चाहिए.
अगर आप पूरे हाथों की मेहंदी नहीं लगवाना चाहतीं, तो आप ये डिजाइन ट्राई करें. इससे आपके हाथ भरे-भरे भी लगेंगे और जल्दी भी लग जाएगी। इतना ही नहीं, फूल और पत्तियों से बने ये डिजाइन आपके हाथों को और निखार देंगे.
ये मेहंदी डिजाइन बेहद खूबसूरत है और आसानी से बनने वाला है. इसलिए अगर आप बिल्कुल लास्ट मिनट पर मेहंदी लगवा रही हैं, तो ये डिजाइन बिल्कुल परफेक्ट है.