पैसों से जुड़ी इन गलतियों को तुरंत सुधार लें

पैसे से जुड़ी ये छोटी-छोटी बेवकूफियां आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकती हैं. 

कहीं भी निवेश करने से पहले अपने लिए एक तयशुदा रकम जरूर रख लें, जो विपरीत स्थितियों में काम आएगी. 

इमरजेंसी फंड न होना 

आप जितना कमाते हैं उससे कम खर्च करें या जितना खर्च करते हैं उससे अधिक कमाएं. 

आय से अधिक खर्च 


कितना भी कम या कितना भी ज्यादा कमाते हों, पर बजट जरूरी है. 

अपना बजट न बनाना 

खर्चों का हिसाब न रखना 

अपने खर्चों को एक साथ देखने पर पता चलता है कि फिजूल खर्च कहां हुआ.

क्रेडिट कार्ड पर निर्भर रहना 

इमरजेंसी में जरूरी चीजों के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ठीक है पर फिजूलखर्ची के लिए क्रेडिट कार्ड समझदारी नहीं.

क्रेडिट स्कोर न देखना 

समय-समय पर अपना क्रेडिट स्कोर और अपनी क्रेडिट रिपोर्ट जरूर देखें. 

पर्याप्त बचत न करना

यह एक बड़ी गलती है जो लोग करते हैं. जिंदगी में बचत बहुत जरूरी है.   

रिटायरमेंट प्लान न होना

नौकरी के बाद आपका खर्च कैसे चलेगा, इस बात का ध्यान रखना चाहिए और समय से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

फिजूलखर्च करना

बेवजह की चीजों पर जरूरत से ज्यादा खर्च बड़ी गलती है. अनावश्यक चीजों के लिए जरूरी चीजों से समझौता न करें.