बारिश के मौसम में ऐसे रखें स्किन का ख्याल 

Photo Credits: Unsplash

मौसम कोई भी हो स्किन केयर करना काफी जरुरी हैं. अगर आप स्किन केयर नहीं करते तो कई परेशानी हो सकती हैं. 

बारिश के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखा जाता है. इस मौसम में स्किन का ग्लो कम हो जाता है और इसे बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप कुछ स्किन केयर टिप्स अपनाएं. 

कई महिलाएं ये सोचती हैं कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल सिर्फ समर सीजन में कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं. मानसून सीजन में भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इस मौसम में आप वॉटर रेजिस्टेंट या जेल बेस्ड सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकती हैं.

इस मौसम में जहां सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए तो वहीं इस मौसम में मॉइश्चराइजर का भी इस्तेमाल करना चाहिए. इस मौसम के लिए सही मॉइश्चराइजर का चुनाव करें. 

बारिश के मौसम में नमी बढ़ जाती है ऐसे में ऑयली स्किन वालों को खासतौर पर अपनी स्किन का ध्यान रखना चाहिए. आप मुल्तानी मिट्टी जैसे फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इस मौसम में आप कोशिश करें कि हर्बल और ऑगर्निक स्किन केयर प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करें.  

मानसून सीजन में आप अगर मेकअप का इस्तेमाल करती हैं तो आप मेकअप को सही तरीके से साफ करें. 

चेहरे के लिए हैवी क्रीम न चुनकर इस मौसम में आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बारिश के मौसम में चेहरे की गंदगी साफ करने के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल करें ताकि स्किन से जुड़ी समस्या पैदा न हो.