बारिश के मौसम में इन चीजों को जरूर रखें अपने साथ

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

मॉनसून के सीजन ने दस्तक दे दी है. हर दिन कहीं न कहीं बरसात हो रही है. हम आपको उन चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें बारिश के मौसम में घर से निकलते समय आपको अपने पास जरूर रखने चाहिए.

यदि आपको पता है कि आज बारिश आएगी या सुबह आई है या हो रही है तो इन सभी स्थिति में आपको अपने पास छाता जरूर रखना चाहिए. छाता कैरी करने में काफी आसान होता है. ये आपको और आपके सामान को बारिश से बचाने में मदद करता है.

बारिश का मौसम हो तो घर से बिना रेनकोट के निकला किसी बेवकूफी से कम नहीं होता है. जब आप घर से निकल रहे हैं तब बारिश न हो रही हो फिर भी रेनकोट साथ रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश कभी भी हो सकती है.

बारिश से मोबाइल गीला न हो या कोई जरूरी सामान न भीग जाए इसलिए अपने साथ प्लास्टिक बैग्स लेकर निकलना चाहिए. तेज बारिश होने लगे तो प्लास्टिक बैग या पॉलिथिन में आप अपना जरूरी सामान रख सकते हैं.

कभी बारिश बहुत ज्यादा हो जाए तो व्यक्ति को घंटों तक एक ही जगह पर फंसा रहना पड़ जाता है. इस स्थिति में आपका फोन बंद न हो जाए और चलता रहे इसके लिए पावरबैंक या फिर चार्जर को साथ लेकर निकलें.

बारिश के मौसम में जगह-जगह गड्ढों में पानी भरा हुआ रहता है. सड़क पर कीचड़ नजर आती है. ऐसे में कब पैर फिसल जाए या मुड़ जाए पता नहीं चलता. ऐसे में फर्स्ट एड किट साथ रखना जरूरी है. यदि आपको किसी भी तरह की चोट लगती है तो ये दवाइयां आपके बेहद काम की साबित होंगी.

जब से डिजिटल पेमेंट्स का जमाना आया है तब से लोग अपने साथ कैश लेकर चलना बंद कर दिए हैं. लेकिन बारिश में अक्सर ही नेटवर्क की दिक्कत आती है. इससे पैसे ट्रांसफर करने में दिक्कत हो सकती है इसीलिए बरसात के मौसम में अपने साथ कैश जरूर रखना चाहिए.

यदि आप दफ्तर, कॉलेज, इंटरव्यू देने या अन्य जगहों पर जा रहे हैं तो आप अपने साथ एक जोड़ी सूखे कपड़े भी रख सकते हैं. यदि आप बारिश में गीले हो जाते हैं तो आप कपड़े बदल सकते हैं.

बारिश में हर तरफ कीचड़ होना लाजमी है और आपका कीचड़ में पैर पड़ना भी. चप्पलों के कारण कीचड़ की छींटें पड़े पैरों को साफ करने के लिए आपके पास कुछ होना चाहिए. आप अपने रुमाल को बार-बार इस्तेमाल नहीं कर सकते इसलिए अपने साथ कुछ टिशू पेपर जरूर रखें.