शाकाहार हो या मांसाहार..खाने को लेकर सभी की अपनी चॉइस होती है.
कोई वैजिटेरियन फूड खाने में दिलचस्पी रखता है तो कोई नॉनवेज खाने का शौकीन होता है.
यहां कुछ देशों के नाम दिए गए हैं जहां की ज्यादातर आबादी शाकाहारी खाना खाती है.
भारत के 20 से 38 फीसदी लोग शाकाहारी हैं और इस तरह इंडिया शाकाहारी देशों की लिस्ट में टॉप पर है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मेक्सिको है. यहां की 19 फीसदी आबादी वैजिटेरियन है.
करीब 13-14 फीसदी ताइवानी जनसंख्या मांस मछली का सेवन नहीं करती है, और इस तरह ताइवान शाकाहारी देशों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
चौथे नंबर पर इजराइल है जो फिलहाल हमास के साथ जंग में उलझा हुआ है. यहां की 13 फीसदी आबादी ऐसी है जो नॉनवेज नहीं खाती है.
शाकाहार खाने वाले देशों में आस्ट्रेलिया भी है.यहां की 12.1 परसेंट आबादी शाकाहारी खाने पर निर्भर है.
अर्जेंटीना की 12 फीसदी आबादी ऐसी है जो शाकाहारी खाना खाती है.
इसी तरह फिनलैंड की 12 फीसदी आबादी भी वैजिटेरियन डाइट फॉलो करती है.