दुनिया के सबसे महंगे शहरों के क्लब में शामिल हुआ मुंबई

जूलियस बेयर के लाइफस्टाइल इंडेक्स ने लग्जरी लिविंग को लेकर दुनिया के 25 शहरों की रैंकिंग जारी की है.

लग्जरी लिविंग के मामले में सिंगापुर दुनिया का सबसे महंगा शहर बन गया है. उसने शंघाई को पछाड़ते हुए टॉप रैंकिंग हासिल की है.

शंघाई को सबसे महंगे शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर रखा गया है.

हांगकांग शहर सूची में तीसरे स्थान पर काबिज है. 

इंग्लैंड की राजधानी लंदन को महंगे शहरों की सूची में चौथे स्थान पर रखा गया है. 

अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर महंगे शहरों की सूची में पांचवें स्थान पर है. 

दुबई पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचा है. महंगे शहरों की सूची में उसका सातवां स्थान है.

महंगे शहरों की सूची में पेरिस को 13वां और टोक्यो को 15वां स्थान मिला है.

दुनिया के 20 सबसे महंगे शहरों के क्लब में मुंबई शामिल हो गया है. एक साल पहले यह 24वें स्थान पर था. अब इसका स्थान 18वां है.