16 FEB 2023

बच्चे के जन्म से पहले जरूर खरीद लें ये चीजें

बच्चे के लिए पालना खरीद लें. इस वक्त ध्यान रखें कि वह आरामदेह होने के साथ ही मजबूत भी हो. 

आप बच्चे को ब्रेस्टफिडिंग करवाएं या नहीं इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन फॉर्म्युला मिल्क पाउडर के कुछ डिब्बे किचन कैबिनेट में इमरजेंसी के लिए जरूर रखें. 

अगर आप बच्चे को अपना दूध पिलाने वाली हैं तो आपको ज्यादा फीडिंग बॉटल की जरूरत नहीं लेकिन कम से कम 5 बॉटल जरूर खरीद कर रखें. 

आप एक अच्छी बेबी क्रीम और लोशन साथ रखें और समय-समय पर बच्चे की पूरी बॉडी पर लगाती रहें. 

बाजार में बच्चों के लिए तरह-तरह के और काफी अट्रैक्टिव स्लीपिंग मास्क उपलब्ध हैं. आपको जो पसंद हो, वह मास्क खरीद लें.

नवजात के लिए डायपर या 24-25 कपड़े के टुकड़े तैयार रखें ताकि बच्चे को दिक्कत ना हो. 

नवजात बच्चे के साथ अक्सर डायपर रैश की प्रॉब्लम हो जाती है लिहाजा डायपर रैश क्रीम भी पहले से ही खरीद कर रख लें. 

चूंकि बच्चे अपनी तकलीफ कह कर बता नहीं पाते लिहाजा उनका तापमान मापकर ही आप उनकी सेहत के बारे में जानकारी हासिल कर सकती हैं. इसलिए डिजिटल थर्मोमीटर जरूर लें. 

डिलीवरी के बाद लोसिया डिस्चार्ज को कम होने में 2-3 हफ्ते का वक्त लगता है लिहाजा अपनी सहूलियत के लिए अल्ट्रा-अब्जॉर्बेंट मैक्सी पैड्स के कई पैकेट साथ रखें.