(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
गर्मी के मौसम में शरीर के अन्य अंगों की तरह ही नाखूनों की देखभाल करना भी बेहद जरूरी होता है. ऐसा नहीं करने पर नाखून कमजोर और खराब हो सकते हैं.
आजकल लंबे और खूबसूरत नाखून रखना फैशन बन चुका है. महिलाएं ही नहीं, कई पुरुष भी नाखूनों की देखभाल में रुचि लेने लगे हैं.
नाखून हाथों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं. हम बता रहे हैं कि आप कैसे नाखूनों को सुरक्षित और खूबसूरत बनाए रख सकते हैं.
नेल्स को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए कम से कम दो हफ्ते में जरूर काटना चाहिए.
नेल की सफाई के लिए सबसे पहले अपने हाथों की सफाई करें. इसके बाद नेल्स की सफाई में एसीटोंन फ्री, नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें.
आप टूथब्रश पर साबुन लगाकर भी नेल्स की सफाई कर सकते हैं. रोज अपने नाखूनों पर तेल या मॉइश्चराइजर लगाएं.
नाखूनों पर तेल या मॉइश्चराइजर लगाने से ये बेजान होकर टूटेंगे भी नहीं और इनका लचीलापन बना रहेगा.
नाखूनों की धूप से सुरक्षा करनी चाहिए. इसके लिए SPF युक्त टॉपकोट या यूवी सुरक्षा वाली नेल पॉलिश लगाएं.
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर नारियल तेल विटामिन-ई से भी युक्त होता है, जिसे रोजाना हल्का गरम करके लगाने से नाखूनों की अच्छी ग्रोथ होती है.