भारत के राज्यों की पहचान हैं यहां बनने वाली हैंडलूम साड़ियां

बात खान-पान की हो या पहनावे की, भारत के हर एक राज्य की अपनी विशेषता है. 

भारत के पहनावे में साड़ी को बहुत ही अहम स्थान है और आपको बता दें कि हर एक राज्य में अलग-अलग तरह की साड़ियां बनाई जाती हैं. 

जम्मू-कश्मीर में कशीदा साड़ी बनाई जाती हैं. वहीं, पंजाब में फुलकारी कढ़ाई से सिर्फ दुपट्टे या सूट नहीं बल्कि साड़ियां भी बनाई जाती हैं.  

राजस्थान की कोटा डोरिया और लहरिया साड़ी भी महिलाओं की फेवरेट होती हैं. और गुजरात अपनी पटोला साड़ियों के लिए मशहूर हैं. 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बनने वाली बनारसी साड़ियां दुनियाभर में मशहूर हैं. वहीं, बिहार में भागलपुर सिल्क साड़ियां बनती हैं. 

महाराष्ट्र में पैठणी साड़ियां बनाई जाती हैं तो मध्य-प्रदेश को चंदेरी साड़ियों के लिए जाना जाता है. और छत्तीसगढ़ में कोसा साड़ियां बनती हैं. 

असम की मूंगा सिल्क साड़ी मशहूर है तो मणिपुर की मोइरांग फी. 

पश्चिम बंगाल की तांत साड़ियां बहुत ही पॉपुलर हैं. और ओडिशा को बोमकाई साड़ियां बनाने के लिए जाना जाता है. 

कर्नाटक को मैसूर सिल्क साड़ियां बनाने के लिए जाना जाता है. वहीं, तेलंगाना राज्य पोचमपल्ली साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है. 

कांजीवरम साड़ियां तमिलनाडु की स्पेशलिटी हैं, तो वहीं केरल में कसावू साड़ियां बनाई जाती हैं.