By-GNT Digital

सर्दियों में फेस क्लीन करने के लिए इस्तेमाल करें ये चीजें

सर्दी के मौसम में कई लोगों की स्किन बहुत अधिक ड्राई हो जाती है. वहीं, कुछ लोगों का फेस ऑयली और डल नजर आता है.

आप चाहें तो सर्दियों में फेस को क्लीन करने के लिए कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं

सर्दियों में चेहरे को साफ करने के लिए लोग कई महंगे क्लिंजर और फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें मौजूद केमिकल्स आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

आपको बताते हैं विंटर के कुछ फेस क्लीनिंग टिप्स, जिसे ट्राई करके आप चेहरे को ग्लोइंग और बेदाग रख सकते हैं.

नारियल का तेल चेहरे के लिए बेस्ट क्लींजर साबित हो सकता है. ऐसे में फेस पर कोकोनट ऑयल लगाएं और फिर हल्के हाथ से चेहरे को रब करें.

कच्चे दूध का इस्तेमाल चेहरे के लिए परफेक्ट क्लींजिंग एजेंट साबित होता है. ऐसे में आप कच्चे दूध को डॉयरेक्ट फेस पर अप्लाई कर सकते हैं. 

फेस क्लीनिंग के लिए आप बेसन के फेस मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं, कुछ समय बाद धो लें

सर्दियों में ड्राई स्किन से निजात पाने के लिए आप दही की मदद ले सकते हैं. इसके लिए दही में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद चेहरा धो लें.

ओट्स का इस्तेमाल करके आप सर्दियों में ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं. ऐसे में ओट्स को बारीक पीस लें. अब ओट्स में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं 

औषधीय तत्वों से भरपूर एलोवेरा जेल चेहरे के लिए नेचुरल क्लींजर का काम करता है. ऐसे में एलोवेरा जेल को चेहरे पर अप्लाई करें और सूखने के बाद फेस वॉश कर लें.

सर्दियों में त्वचा को टैन फ्री रखने के लिए आप चेहरे पर टमाटर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए टमाटर को आधा काट लें. अब टमाटर के कटे भाग पर चीनी लगाएं और फिर इसे गोल-घमाते हुए चेहरे पर रब करें.