फलों से आएगा नेचुरल ग्लो, मेकअप की जरूरत नहीं

फलों से आएगा नेचुरल ग्लो, मेकअप की जरूरत नहीं

फल कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. ये सेहत ही नहीं स्किन के लिए भी फायदेमंद होते हैं. इनको खाने और लगाने से कई तरह के फायदे मिलते हैं.

अनानास का जूस निकालकर चेहरे पर लगा लें और सूखने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. अनानास का जूस फ्री रेडिकल्स दूर करता है और डेड स्किन को भी निकालता है.

सेब को कद्दूकस करके इसका जूस निकाल लें. इसको चेहरे पर लगाएं, इससे फेस पर मौजूद दाग-धब्बे और झुर्रियां कम हो जाएंगी.

पके केले को मैश करके, इसमें शहद मिला लें. इसको स्किन पर लगाने से स्किन हेल्दी और सॉफ्ट होती है.

अंगूर का जूस निकालकर चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती हैं.

पपीते के गूदे में ग्लिसरीन और मिल्क पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे आपकी स्किन फ्रेश और ब्यूटीफुल दिखने लगेगी.

संतरे के छिलकों को सुखाकर इसका पाउडर बना लें. इसमें शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है.

आम के पल्प को फ्रूट पैक के रूप में चेहरे और बालों पर लगाएं. इससे मुहांसे और दाग-धब्बे दूर होते हैं.

कीवी को पीसकर चेहरे पर लगाने से स्किन में निखार आता है. इसके स्किन स्पॉट फ्री होती है.