सफेद बाल फिर से हो जाएंगे काले, लगाएं नेचुरल हेयर डाई 

बालों के सफेद होने वाली परेशानी से ज्यादातर लोग जूझ रहे हैं. 

ऐसे में लोग अक्सर हेयर कलर को रास्ता चुनते हैं. 

एक बार हेयर डाई इस्तेमाल करने के बाद ये आपको रेगुलर करनी पड़ सकती है. 

लेकिन आप घर पर नेचुरल हेयर डाई बनाकर उसको बालों में लगा सकते हैं. 

घर में हेयर डाई बनाने के लिए आपको पानी, आंवला पाउडर और शिकाकाई की जरूरत है.

गर्म पानी में 1 चम्मच शिकाकाई पाउडर और 2 चम्मच आंवला पाउडर डालें और इसे चलाएं. 

अब आंवला और शिकाकाई मिक्स इस पानी को धीमी आंच पर पकने दें. करीब 4 से 5 मिनट इस पानी को धीमी आंच पर पकाने के बाद गैस बंद कर दें.

फिर पानी को छलनी की मदद से एक साप कटोरी में छान लें. पकने के बाद यह पानी काला और कुछ गाढ़ा हो जाता है.

इस पानी को मेहंदी ब्रश या टूथ ब्रश की मदद से बालों में लगाएं.

इस डाई को आपको बालों में 8 घंटे लगाकर रखना है. 

अगले दिन आप शैंपू कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप हर सप्ताह कर सकते हैं.