बालों के लिए वरदान हैं ये 7 तेल

कई बार आपके बाल झड़ने या पतले होने की समस्या का कारण ठीक से या सही तेल ना लगाना हो सकता है. इसलिए जितना हो सके बालों में नेचुरल ऑयल लगाना चाहिए. आइए जानते हैं बालों के लिए इन खास तेलों के बारे में.

नारियल का तेल बालों के लिए रामबाण है. इसमें फैटी एसिड होता है जो बालों का टूटना कम करके उन्हें चमकदार और सॉफ्ट बनाता है.


नारियल का तेल

ऑलिव ऑयल स्कैल्प की ड्राइनेस को कम करके उन्हें मजबूती देता है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों की ग्रोथ में फायदेमंद होते हैं.

ऑलिव ऑयल

टी-ट्री ऑयल हेयर फॉलिकल्स को मजबूत करके उन्हें पोषक तत्व प्रदान करता है.

टी-ट्री ऑयल

कैस्टर ऑयल हेयर लॉस या फिर एलोपेसिया जैसी समस्या से आपको बचाता है. ये ब्लड फ्लो भी बढ़ाता है.

कैस्टर ऑयल

सरसों के तेल से मिलने वाले पोषक तत्व बालों में नमी बनाने के साथ ही स्कैल्प में होने वाली खुजली से राहत देते हैं.

सरसों का तेल

आंवले के तेल में विटमिन सी, विटमिन ई और एंटी-ऑक्सीजेंट्स होते हैं जो बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद हैं.

आंवले का तेल

जोजोबा नाम के पौधे के बीजों में काफी मात्रा में लिक्विड वैक्स और एसेंशियल फैटी एसिड्स पाए जाते हैं. इन सभी चीजों में बालों को नमी देने का भरपूर गुण समाया होता है.

जोजोबा का तेल

बालों में नैचरल ऑयल ही लगाएं. इससे बाल मजबूत होंगे.