क्या आपके चेहरे के अनचाहे बाल आपकी खूबसूरती को कम कर देते हैं, अगर हां तो हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आएं हैं जिसे अपनाकर आप अनचाहे बाल हटा सकते हैं.
संतरे के छिलके में थोड़ी दही और नींबू का रस मिलाकर हर रोज चेहरे पर लगाएं, इससे चेहरे के बाल कम होने लगेंगे.
एक पके केले में दो बड़े चम्मच ओटमील मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे पर मौजूद बाल कम होने लगेंगे.
पपीते के कुछ टुकड़े में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट फेशियल हेयर पर लगाकर छोड़ दें. कुछ ही दिनों में आपको असर दिखने लगेगा.
चोकर और दूध का मिक्चर तैयार कर चेहरे पर लगाएं, इसका इस्तेमाल करने से हफ्ते भर में फर्क दिखने लगेगा.
चेहरे से बालों को हटाने के लिए चंदन का उबटन सबसे प्रभावी है.
आधा चम्मच कॉर्न स्टार्च में एक अंडे के सफेद हिस्से को लेकर मिलाकर चेहरे पर मसाज करें. अनचाहे बाल निकल आएंगे.
इन नुस्खों में सिर्फ रसोई की ही चीजों का इस्तेमाल करना होगा और इनका असर भी तेजी से नजर आता है.