आटे के चोकर से बनाएं फेस पैक

(Photos credit: Unsplash/Pixabay)

चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए आटे के चोकर का फेस पैक एक नेचुरल और सस्ता उपाय है.

आटे के चोकर में विटामिन, मिनिरल्स और फाइबर होते हैं, जो स्किन को पोषण देने और उसे साफ़-सुथरा बनाने में मदद करते हैं.

आइए जानते हैं कि कैसे आप आटे के चोकर का फेस पैक तैयार कर सकते हैं.

एक कटोरी में आटे का चोकर लें और उसमें दही, हल्दी और गुलाब जल मिलाएं. इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें ताकि एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए.

इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं. इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें.

सूखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें और चेहरे को तौलिए से थपथपाकर पोंछ लें.

आटे के चोकर में प्राकृतिक तत्व होते हैं, जो झाइयों को हल्का करने में मदद करते हैं.

यह त्वचा को एक्सफोलिएट कर साफ़ करता है और उसे चमकदार बनाता है.

यह फेस पैक स्किन की डेड सेल्स को निकालकर उसे साफ करता है और नई सेल्स को बढ़ने में मदद करता है.

इस फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगाना फायदेमंद है. इसे नियमित रूप से लगाने से कुछ ही हफ्तों में झाइयों में कमी और त्वचा में निखार महसूस होगा.