चेहरे से मुहांसों के निशान हटाने के नेचुरल उपाय

कई लोगों को फेस पर मुहांसों की समस्या होती है. गड़बड़ाए हुए हॉर्मोन्स की वजह से हमारे चेहरे पर मुहांसे हो जाते हैं 

 ये ठीक हो जाने के बाद भी चेहरे पर निशान छोड़ जाते हैं. जानिए मुहांसे के निशान हटाने के घरेलू उपाय.

दाल को कच्चे दूध में भिगोकर रख दें. अगली सुबह इसे पीस लें. प्रभावित जगह पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें फिर धो लें

मसूर दाल का मास्क

नींबू के रस को दाग-धब्बों पर 5-10 मिनट के लिए लगाएं. इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें.

नींबू का रस

नींबू में साइट्रिक एसिड होता है. ये त्वचा को लाइट और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.

आलू में कैटेकोलेज नामक एंजाइम होता है. ये त्वचा के रंग को भी हल्का करता है. 

कच्चा आलू 

पिंपल्स के निशान हटाने के लिए कच्चे आलू के रस को नियमित रूप से 10-15 मिनट के लिए लगाएं.

खीरे का फेस मास्क बनाने के लिए खीरा घिस लें और उसमें एक चम्मच दही और शहद मिला लें. अब इस फेस मास्क को लगाने से पहले चेहरे को ठंडे पानी से धोकर सुखा लें. 

खीरे का मास्क

इसके बाद पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20-25 मिनट सूखने दें और फिर चेहरा धो लें.

टमाटर का रस त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है. विटामिन से भरपूर टमाटर का रस निशानों को दूर करने में मदद करता है.

टमाटर