नवरात्रि में नाखून काटने चाहिए या नहीं?  

नवरात्रि के दौरान नाखून काटने को कई परंपराओं में अशुभ माना जाता है.  

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि में शरीर से कोई भी हिस्सा काटना शुभ नहीं होता.  

यह व्रत और तपस्या का समय होता है, इसलिए लोग बाल और नाखून काटने से बचते हैं. 

कुछ मान्यताओं के अनुसार, नाखून काटने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है. 

हालांकि, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से नाखून काटना स्वच्छता के लिए जरूरी है.  

यदि नाखून बहुत लंबे हो जाएं और सफाई में दिक्कत हो, तो काटना बेहतर हो सकता है.  

शहरी जीवन में इस परंपरा को बहुत गंभीरता से नहीं लिया जाता, लेकिन ग्रामीण इलाकों में इसे अब भी माना जाता है.  

कुछ लोग मानते हैं कि नवरात्रि में देवी मां की कृपा बनी रहती है, इसलिए किसी भी प्रकार की सफाई से बचना चाहिए.  

अगर आप धार्मिक मान्यताओं का पालन करते हैं, तो नवरात्रि के बाद नाखून काट सकते हैं.