(Photos: Getty)
अंडरआर्म को क्लीन करने के लिए कई लोग रेजर को प्रमुखता देते हैं.
लेकिन बता दें कि अंडरआर्म पर रेजर इस्तेमाल करने से कई नुकसान होते हैं.
ज्यादा रेजर से इस्तेमाल के स्किन के डार्क होने की समस्या हो सकती है.
रेजर के तेज धार ब्लेड के कारण स्किन पर जलन भी महसूस हो सकती है.
कई लोगों की स्किन काफी मुलायल या सेंसेटिव होती है.
उनके लिए रेजर इस्तेमाल करने से स्किन के कटने का खतरा रहता है.
इसके अलावा स्किन पर दाने नजर आने की संभावना भी बढ़ जाती है.
साथ ही पुराने रेजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे इंफेक्शन हो सकता है.