(Photos Credit: Pexels)
लगभग हर महिला को मेकअप करना पसंद होता है. और जब बात मेकअप की आती है तो फाउंडेशन सबसे जरूरी माना जाता है.
स्किन पर होने वाली समस्याओं को छिपाने और फेस को चमकदार और बेदाग बनाने के लिए आजकल फाउंडेशन खूब इस्तेमाल किया जा रहा है.
लेकिन क्या आप हर दिन मेकअप करती हैं और फाउंडेशन लगाती हैं? अगर हां... तो सावधान हो जाइए.
क्योंकि डेली या रेगुलर बेसिस पर फाउंडेशन लगाना चेहरे के लिए काफी हानिकारक हो सकता है और आपकी नेचुरल ब्यूटी गायब कर सकता है. चलिए जानते हैं कैसे.
अगर आपकी फाउंडेशन अच्छी कंपनी की नहीं है, इसकी क्वालिटी सही नही है तो आपकी त्वचा को काफी नुकसान हो सकता है. साथ ही गंभीर एलर्जी हो सकती है.
फाउंडेशन रेगुलर लगाने के बाद अगर स्किन क्लींजिंग और केयर सही से न की जाए तो स्किन के पोर्स यानी रोमछिद्र बंद हो सकता है जिससे एक्ने की समस्या बढ़ सकती है.
अगर आप सोने से पहले फाउंडेशन को स्किन से सही से साफ नहीं करते तो धूल-गंदगी, ऑयल, डेड स्किन सेल्स जमा हो सकते हैं. जिससे ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स, मुहांसे जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
कुछ लोगों में फाउंडेशन रेगुलर लगाने से स्किन इर्रिटेशन, एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है. जिससे रेडनेस, खुजली, सूजन और रैश होने की संभावना हो सकती है.
वहीं, अगर आप रोजाना फाउंडेशन इस्तेमाल करती हैं तो स्किन डिहाइड्रेशन और स्किन डलनेस की समस्या भी हो सकती है. जो आपकी नेचुरल ब्यूटी को खत्म कर सकता है.
इसके साथ ही रोजाना फाउंडेशन लगाने से स्किन एजिंग की समस्या हो सकती है. इससे रेगुलर इस्तेमाल से झुर्रियों, झांइयां, फाइन लाइंस, एज स्पॉट्स नजर आ सकते हैं.