ऑफिस में कभी न करें ये 9 काम 

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

ऑफिस में कई काम ऐसे होते हैं जो आपको नहीं करने चाहिए.

कभी भी कामचोरी न करें. मुफ्तखोरी से आपकी वर्कप्लेस पर गलत इमेज बन सकती है. 

दूसरे काम में दखलंदाजी कभी न करें. 

अपनी योग्यताओं और पोजीशन को लेकर कभी घमंड नहीं करना चाहिए. 

तम्बाकू और किसी भी तरह के नशीले पदार्थों का सेवन ऑफिस में न करें. 

अगर आप किसी की मदद ले रहे हैं तो हमेशा उसे क्रेडिट दें.

कभी भी बॉस की चापलूसी न करें. इससे आपका नुकसान हो सकता है. 

अपने सहकर्मियों से अभद्रता करना और चीखना चिल्लाना. 

अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो लोग आपकी रिस्पेक्ट नहीं करेंगे.