ऑफिस के लैपटॉप पर ये चीजें न चलाएं

(Photos: Pixels/Pixabay)

प्राइवेट या पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट्स न चलाएं.

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर बार-बार लॉगिन न करें.

अनजान या फेक वेबसाइट्स से कुछ भी डाउनलोड न करें.

टॉरेंट साइट्स का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.

पर्सनल ईमेल या बैंकिंग ऐप्स लॉगिन न करें.

एंटरटेनमेंट के लिए OTT प्लेटफॉर्म्स पर मूवी न देखें.

गेमिंग वेबसाइट्स और ऐप्स से दूर रहें.

USB से कोई अनजान डिवाइस कनेक्ट न करें.

कंपनी की पॉलिसी पढ़ें और उसी के अनुसार काम करें.