बेड के नीचे नहीं रखनी चाहिए झाड़ू, जानिए वास्तु टिप्स 

वास्तु शास्त्र में झाड़ू से जुड़े कुछ खास नियम होते हैं जिनका पालन आपको अपने घर की समृद्धि बनाए रखने के लिए जरूर करना चाहिए. 

ऐसा माना जाता है कि झाड़ू को सही दिशा में रखने से आपके घर में समृद्धि आती है और बनी रहती है जबकि गलत जगह पर रखी झाड़ू आपके जीवन में परेशानियां ला सकती है.

शास्त्रों के अनुसार झाड़ू को घर में ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां से किसी बाहरी सदस्य की नजर उस पर न पड़े. 

गलती से भी झाड़ू को बेड के नीचे नहीं रखना चाहिए. बिस्तर के नीचे रखी झाड़ू आपके घर में नकारात्मकता ला सकती है.

वास्तु के अनुसार, बिस्तर के नीचे झाड़ू रखने से देवी लक्ष्मी का अपमान होता है और आर्थिक नुकसान हो सकता है. 

झाड़ू को पूजनीय वस्तु माना जाता है और इस पर पैर न लगाने की भी सलाह दी जाती है. वास्तु प्रथाओं के अनुसार, झाड़ू न केवल घर की सफाई के लिए बल्कि पूजा की वस्तु भी है. 

झाड़ू से आप घर की सफाई करते हैं और घर का सारा कूड़ा-कचरा बाहर निकालते हैं, लेकिन इसे अपने सोने वाले स्थान पर रखने से कूड़े-कचरे के साथ-साथ कई नकारात्मक शक्तियां भी आ सकती हैं जो घर के लिए शुभ परिणाम नहीं देती हैं. 

आपको झाड़ू को हमेशा घर के उत्तर-पश्चिम कोने में रखना चाहिए न कि उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व कोने में. 

घर में कभी भी टूटी हुई झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. जैसे ही झाड़ू टूट जाए तो तुरंत दूसरी झाड़ू ले आएं और पुरानी झाड़ू को शुक्रवार जैसे शुभ दिन पर घर से बाहर फेंक दें.