नवजात शिशु को कितनी बार नहलाएं?

(Photos credit: Unsplash/Pixabay)

नवजात शिशु को सप्ताह में 2 से 3 बार नहलाना पर्याप्त होता है, क्योंकि उनकी त्वचा बहुत नाजुक होती है.

अगर रोज नहलाना संभव नहीं हो, तो गीले कपड़े से धीरे-धीरे पोंछें और साफ रखें.

नहाने के लिए हमेशा गुनगुना पानी इस्तेमाल करें ताकि शिशु को ठंड न लगे.

बच्चों के लिए खास साबुन या बिना सुगंध वाले हल्के साबुन का ही प्रयोग करें, जो उनकी त्वचा के लिए सुरक्षित हो.

शिशु की त्वचा को बहुत हल्के हाथों से ही धोएं और ज्यादा रगड़ने से बचें.

नवजात शिशु को लंबे समय तक पानी में न रखें. उन्हें नहलाने में 5-10 मिनट का समय ही पर्याप्त होता है.

नहलाते समय शिशु के सिर और कानों को संभाल कर धोएं ताकि उनमें पानी न जाए.

नहाने के बाद शिशु को तुरंत मुलायम तौलिए में लपेट कर हल्के से पोछें.

नहलाने के बाद शिशु की त्वचा को मॉइस्चराइज़र या बेबी ऑयल से हल्के हाथों से मसाज करें.

नहलाने का समय दिन का चुनें जब मौसम गर्म हो ताकि नहलाने के बाद शिशु को ठंड न लगे.