बालों की सुंदरता के लिए रात में ये करें
कई बार महिलाएं रात में बालों को धोती हैं और गीले बालों के साथ सो जाती हैं. ऐसा ना करें, क्योंकि इससे वे टूट सकते हैं.
बालों को रिलैक्स और स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए सिर की मसाज जरूर करें. इससे वो ज्यादा मजबूत होते हैं.
सोने से पहले बालों में कंघी जरूर करें. कंघी करने से बाल सुबह तक उलझते नहीं है और आप सुबह एक अच्छी हेयर स्टाइल आसानी से बना सकती हैं.
सोते समय बालों को बांध कर सोएं. इस बात जरूर ध्यान रखें कि बाल बहुत अधिक कसकर ना बांधे.
अगर आपके बाल छोटे हैं तो आप अपने बालों को तकिये पर फैला कर सो सकती हैं.
बालों को हाइड्रेट रखने के लिए कॉटन के तकिए को छोड़कर, सिल्क का तकिया लगाएं.
आपके बाल कर्ली हैं तो सीरम जरूर लगाएं, क्योंकि सीरम ऐसे बालों को अधिक मैनेजेबल बनाता है.
अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं तो सोने से पहले बालों को मॉइस्चराइज करें.
अगर वेवी हेयर हैं तो रात को सोने से पहले बालों में थोड़ा पानी लगाएं. अब अपने हाथों पर सीरम और हेयर मिल्क क्रीम लेकर मिक्स करें.