अगर आप किसी होटल में रूम बुक करने जा रहे हैं, तो सबसे बड़ी चिंता यही रहती है कि रूम में कोई Hidden Camera ना हो.
होटल रूम में ब्लैकमेलर्स इन्हें बेहद खूफिया जगहों पर छिपाते हैं, ताकि इन्हें कोई ढूंढ ना पाए.
अगर आप भी कहीं बाहर हैं और किसी होटल में ठहरने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले हिडन कैमरे को जरूर ढूंढें.
होटल के हर रूम में एंट्री करने के बाद वहां मौजूद फैंसी लाइट, रीडिंग लैंप, फोटो फ्रेम और अन्य डेकोरेटिव आइट्मस की बारीकी से जांच करना भी जरूरी है.
होटल के कमरे के अंदर लगे टीवी और सेट-टॉप-बॉक्स की जांच करना भी जरूरी है. दोनों के पावर बटन तलाशें और उन पर लाइट मारें.
टॉर्च चमकाने पर अगर आपको कोई संदिग्ध लाइट, खासतौर पर ब्लू या पर्पल लाइट नजर आती है तो समझें कि कमरे में गड़बड़ है.
रूम में अगर कोई फ्लॉवर पॉट रखा है तो उसे भी चैक कर लें. यह हिडन कैमरा छुपाने की सबसे अच्छी जगह हो सकती है.
वेंटिलेशन और एसी डक्ट्स की जांच करना न भूलें. यह केवल टॉर्च या फ्लैशलाइक की मदद से किया जा सकता है.
हिडन कैमरे को पावर प्लग या सॉकेट के अंदर भी लगाया जा सकता है. इनकी भी अच्छे से जांच करने के बाद की कमरे में ठहरें.
पिनहोल कैमरों के लिए बाथरूम में लगे टॉवेल और हेयर ड्रायर होल्डर्स की जांच करें. इनके हुक भी देखें जिसमें छोटे हिडन कैमरे लगे हो सकते हैं.
हमेशा फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्टर की भी जांच करें, क्योंकि ये छिपे हुए कैमरे के लिए सबसे आम जगह हैं.
हमेशा फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्टर की भी जांच करें, क्योंकि ये छिपे हुए कैमरे के लिए सबसे आम जगह हैं.