अशुभ नहीं, मास्टर ऑफ नंबर है अंक 13
तेरह अंक को लेकर लोगों के मन में भय रहता है. क्योंकि यह कई मिथकों से जुड़ा है.
लेकिन सच्चाई यह है कि यह अंक किसी प्रकार से अशुभ नहीं है.
यह अंक रहस्यमयी शक्तियां रखता है.
ज्योतिष इसे आकस्मिकता का अंक मानते हैं. इस अंक में राहु और हर्षल की शक्ति पाई जाती है.
अंक ज्योतिष में इसे मास्टर ऑफ नंबर कहा गया है.
इस अंक के कुछ मात्रा में सूर्य और बृहस्पति भी होते हैं. यह अंक ज्योतिष का सबसे रहस्यमयी अंक है.
हिंदू धर्म में 13 अंक को शुभ माना गया है.
सूर्य का अंक है 1 व गुरू का अंक है 3, इसी से 13 अंक का निर्माण हुआ है, जो अपने अंदर बहुत सी शक्ति व क्षमताओं को रखता है.
1 और 3 को जोड़कर 4 अंक को अंक ज्योतिष में बड़ा ही प्रभावी माना गया है.
हिंदू पंचांग की तेरहवीं तिथि को प्रदोष कहा गया है और इसे भगवान शिव को अर्पित किया गया है.