फॉलो करें ये ऑफिस एटिकेट्स, सब हो जाएंगे कायल 

बहुत कम लोग समझते हैं कि ऑफिस में आपको कुछ एटिकेट फॉलो करना बहुत ज्यादा जरूरी है. ये आपकी पर्सनैलिटी का हिस्सा होने चाहिए. 

ऑफिस में एटिकेट्स फॉलो करना करियर की सफलता के लिए जरूरी है और इससे आपके सहकर्मियों के साथ अच्छा रिश्ता बनता है.  

समय की पाबंदी समय पर ऑफिस पहुंचें क्योंकि यह न सिर्फ अपने बल्कि दूसरों के शेड्यूल और काम के प्रति आपके सम्मान को दिखाता है.

प्रोफेशनल कम्यूनिकेशन ऑफिस में क्लियर कम्यूनिकेशन बहुत महत्वपूर्ण है. लिखित और मौखिक, किसी भी तरह की बातचीत में स्पष्ट भाषा और सम्मानजनक लहजा बनाए रखना चाहिए. 

सबको सम्मान दें ऑफिस में अलग-अलग क्षेत्रों से लोग बहुत ही अलग नजरिए और अनुभवों के साथ काम करने आते हैं. सभी के साथ सम्मान और सहानुभूति से व्यवहार करें. 

पहनावे पर दें ध्यान ऑफिस के माहौल और कल्चर के हिसाब से सही कपड़े पहनें. आप बिना धुले, गंदे या अत्यधिक कैज़ुअल कपड़े पहनकर नहीं जा सकते हैं.

टीम का सहयोग सफल टीम वर्क के लिए सहयोग जरूरी है. हमेशा अपने सहकर्मियों की मदद करने के लिए तैयार रहें. 

विवाद से बचें ऑफिस में किसी बात पर असहमति होना स्वाभाविक है. लेकिन आपका तर्क और लहजा ऐसा होना चाहिए कि कोई विवाद न हो. 

साफ-सुथरे रहें ऑफिस में कुछ नियमों का पालन जरूरी है जैसे कॉमन जगहों को साफ सुथरा रखें और शोर न करें. दूसरों के कंफर्ट का भी ध्यान रखें.