दिवाली पर कौन सी शॉपिंग है बेहतर

(Photos Credit: Unsplash)

त्योहार आते ही देश में शॉपिंग की बाढ़ आ जाती है. लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह शॉपिंग करते हैं. दोनों जगह शॉपिंग करने के अपने फायदे और नुकसान हैं.

ऑनलाइन शॉपिंग में शॉपिंग करने के लिए आपको कई स्टोर्स मिल जाते हैं, वो भी कई आकर्षक ऑफर्स के साथ. वहीं ऑफलाइन शॉपिंग में हमें एक ही दुकान से सारा सामान खरीदना पड़ता है.

ऑनलाइन शॉपिंग में आप आसानी से घर पर बैठ कर शॉपिंग कर सकते हैं, वहीं ऑफलाइन शॉपिंग के लिए आपको मॉल, स्टोर या दुकान जाना पड़ता है.

ऑनलाइन शॉपिंग आप जब मन हो तब कर सकते हैं मतलब यहां आपके लिए  शॉपिंग करने का विकल्प 24*7 उपलब्ध रहता है. ऑफलाइन शॉपिंग में हम बस 10 से 9 बजे के बीच ही कर सकते हैं.

ऑनलाइन शॉपिंग में सामान पसंद ना आने पर हम आसानी से उसे कैंसिल या रिर्टन कर सकते हैं लेकिन, ऑफलाइन में हमें उसके लिए भी स्टोर जाना पड़ता है.

ऑनलाइन शॉपिंग में हमारे पास सामान 3 या 4 दिन में आता है लेकिन, ऑफलाइन में हमें सामान तुरंत मिल जाता है.

ऑनलाइन शॉपिंग में कंपनियां अपनी आकर्षक डील के जरिए ग्राहकों को अपनी तरफ खीचती हैं.

ऑफलाइन में प्रोडक्ट की क्वालिटी को रियल टाइम चेक कर सकते हैं, पैसे फंसने की भी संभावना कम है. ऑनलाइन शॉपिंग में आप के पैसे फंस सकते हैं. 

ऑनलाइन में  डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के ऑफर्स और छूट मिलते है लेकिन ऑफलाइन शॉपिंग में ऑनलाइन की तुलना में कम छूट मिलती है.