गंजापन एक ऐसी जिससे हर कोई जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहता है.
क्योंकि एक बार सिर से बाल चले जाएं तो उन्हें वापस उगाना बहुत मुश्किल होने के साथ लगभग असंभव होता है.
गंजापन दूर करने के लिए लोग कई तरह के ट्रीटमेंट अपनाते हैं लेकिन लाख कोशिशों के बाद उन्हें हार माननी पड़ती है.
तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जो आपके गंजेपन को चमत्कारी रूप से गायब कर देगी. चलिए जानते हैं इस खास चीज के बारे में.
हम बात कर रहे हैं मिनॉक्सिडिल (Minoxidil) के बारे में. इसका खास इस्तेमाल बालों का झड़ना रोकने के लिए और गंजेपन और एलोपेसिया के इलाज के लिए किया जाता है.
इसका इस्तेमाल सूखे स्कैल्प पर करना चाहिए. इले एप्लीकेटर के जरिए लगाएं. और करीब 4-5 घंटों तक बालों को न धोएं.
हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
ऐसा करने से गंजापन दूर करने के साथ बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलेगी. इसके साथ ही ये बालों को मजबूत और चमकदार भी बनाता है.
बता दें कि मिनोक्सीडिल का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
साथ ही अगर लगातार खुजली या त्वचा लाल पड़े तो डॉक्टर को सूचित करें.