(Images Credit: AI/Pexels/pixabay)
ऑयली स्किन के लिए दिन में दो बार माइल्ड फेसवॉश से चेहरा धोएं.
हमेशा ऑयल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट्स का उपयोग करें.
टोनर का इस्तेमाल करें जो स्किन को बैलेंस करे.
चेहरे को धोने के बाद हल्का मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.
स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है, इसलिए खूब पानी पिएं.
सप्ताह में 1-2 बार क्ले मास्क (मुल्तानी मिट्टी) का इस्तेमाल करें.
तले-भुने और ज्यादा शुगर वाले फूड से बचें.
मेकअप कम से कम करें और सोने से पहले पूरा साफ करें.
सैलिसिलिक एसिड या नीम आधारित फेसवॉश फायदेमंद हो सकते हैं.