अगर आप बिना सोचे-समझे किसी दिन भी बाल कटा लेते हैं तो ठहर जाइए.
प्रेमानंद महाराज के अनुसार हमें हफ्ते के कुछ दिनों में बाल नहीं कटाना चहिए.
तो चलिए जानते हैं कि हमें किस दिन बाल कटवाने से बचना चाहिए.
क्या आप भी रविवार के दिन बाल, दाढ़ी, मूंछ, और नाखून कटवाते हैं? अगर हां, तो ऐसा बिलकुल भी न करें.
महाराज प्रेमानंद ने बताया कि रविवार को बाल कटवाने से बुद्धि, धन, यश और कीर्ति की कमी होती है.
वहीं सोमवार के दिन बाल, दाढ़ी, मूंछ, और नाखून काटने से जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
अगर आप मंगलवार और शनिवार के दिन बाल, दाढ़ी, मूंछ, और नाखून काटते हैं तो इससे अकाल मृत्यु के योग बनते हैं.
प्रेमानंद सागर महाराज के अनुसार, बुधवार और शुक्रवार के दिन बाल, दाढ़ी, मूंछ, और नाखून कटवाना सही होता है.