By-KUNDAN

पपीता न केवल स्वास्थ्य के लिए बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. 


आजकल लोग बालों को झड़ने और सफेद होने से रोकने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो बालों को नुकसान ही पहुंचाती है.

ऐसे में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना अधिक भरोसेमंद होता है. इसका सबसे बड़ा एडवांटेज यह है कि इससे साइड इफेक्ट होने का खतरा नहीं रहता.


हमारे आसपास पाए जाने वाले नेचुरल चीजों में एक है पपीता जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद तो है ही साथ ही स्किन और बालों को भी खूबसूरत बनाता है.

पपीता में विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट पदार्थ, क्षार तत्व, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, शर्करा, फाइबर, कैरोटिन और मिनरल्स जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.

पपीता में पाए जाने वाले गुण बालों को टूटने और झड़ने से तो रोकता ही है साथ ही डैंड्रफ की समस्या और बालों के कमजोर होने आदि की समस्या से भी राहत दिलाता है.

डैंड्रफ की समस्या के लिए

पपीते के साथ दही मिलाकर उसका एक पेस्ट तैयार करें, अब इसे स्कैल्प पर लगाएं और धो लें. इससे आपकी डैंड्रफ की समस्या दूर होने के साथ ही बालों में चमक भी आएगी.

हेयर फॉल की समस्या के लिए 

हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कच्चे पपीते को अच्छे से पीस लें. इसमें दही और दूध मिलाएं. अब इस मिश्रण को स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और कुछ देर बाद धो लें. ऐसा आप हफ्ते में बस एक या दो बार ही करें.

सफेद बालों के लिए

सफेद बालों से निजात पाने के लिए आप पपीते के बीज को पीसकर उसकी मदद से एक पाउडर तैयार करें. इस पाउडर को अपने बालों पर लगाएं. इसे कुछ देर बाद धो लें.

पतले बालों के लिए

पपीते को पीसकर उसमें ऑलिव ऑयल और दही मिलाएं और अच्छे से पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को बाल और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं. इससे आपके बाल घने और मोटे होंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. GNTTV.COM इसकी पुष्टि नहीं करता है.)