जिद्दी बच्चों को कैसे सुधारें?

(Photos Credit: Unsplash)

बच्चे जब अपनी बात पर अड़ जाते हैं या हर समय जिद्द करते हैं, तो यह पैरेंट्स के लिए काफी चैलेंजिंग हो सकता है. लेकिन सही तरीके से धैर्य और समझदारी से आप बच्चों की जिद्द को कम कर सकते हैं और उन्हें एक बेहतर दिशा दे सकते हैं. 

आइए जानते हैं आसान तरीके, जिनसे आप जिद्दी बच्चों को संभाल सकते हैं.

जब बच्चा जिद्द करे तो सबसे पहले उसकी बातों को ध्यान से सुनें. क्योंकि कई बार बच्चे सिर्फ ध्यान, प्यार और कभी डर के वजह से भी जिद्द करते हैं.

हर बार अपनी बात मनवाने की कोशिश न करें. कभी-कभी बच्चे की पसंद या राय को भी महत्व दें. इससे बच्चा समझते है कि उसकी बात सुनी जा रही है.

जब भी बच्चा अच्छा व्यवहार करे तो उसकी तारीफ करें. इससे उन्हें अच्छे काम करने के लिए मोटिवेशन मिलता है.

बच्चों को खेल-खेल में सिखाने से वे आसानी से सीखते हैं. उनकी पसंद के खेलों के जरिए उन्हें अच्छी शिक्षा दें.

कभी-कभी बच्चों की जिद्द तब बढ़ती है जब पैरेंट्स सही समय पर फैसला नहीं ले पाते. इसलिए बच्चों के सामने स्पष्ट और सटीक फैसले लें ताकि उन्हें समझ में आ सके कि कब उनकी जिद्द सही है कब नहीं.

अगर घर में तनाव या चिड़चिड़ाहट का माहौल रहता है तो बच्चों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है . इसलिए घर में पॉजिटिव और शांति का माहौल बनाए रखें.

बच्चों के लिए एक रूटीन तैयार करें जिसमें उनके सभी कामों का समय तय हो.  जिससे बच्चे अनुशासित और  जिद्दी कम हों.

अक्सर बच्चे जिद्दी तब होते हैं जब वे खुद को इग्नोर महसूस करते हैं. इसलिए कोशिश करें कि आप अपने बच्चों के साथ क्वालिटी समय बिता सकें.