इस उम्र में झूठ बोलने लगते हैं बच्चे, छुड़ाएं आदत 

हर माता-पिता के लिए सबसे चैलेंजिंग काम बच्चे की परवरिश होता है.

परवरिश में थोड़ी-सी भी चूक होती है तो इससे बच्चे का पूरा जीवन प्रभावित होता है. 

ऐसे में सबसे ज्यादा मुश्किल तब होती है जब बच्चे बड़े होने लगते हैं.  

बच्चे आमतौर पर 3-4 साल की उम्र आते-आते झूठ बोलना सीख जाते हैं. 

ये आदत और भी बुरी तब हो जाती है जब बच्चे मां-बाप से झूठ बोलने लगते हैं. 

अगर आपको लग रहा है कि बच्चा झूठ बोल रहा है तो उसकी ये आदत छुड़वाएं.

बच्चे को सबसे पहले झूठ के नुकसान बताएं और प्यार से उन्हें समझाएं. 

बच्चे को हमेशा सच बोलने के लिए प्रोत्साहित करें.

बच्चे को सच बोलना के फायदे जरूर बताएं.

बच्चा जब गलती करे तो उसे डांटे नहीं. 

बच्चे के आत्मसम्मान को हमेशा बढ़ाने का प्रयास करें.