Images Credit: Meta AI
माता-पिता की कुछ अनजानी गलतियों की वजह से बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है. चलिए आपको उनक गलतियों के बारे में बताते हैं.
जो बच्चे सुबह देर तक सोते हैं, उनको अपना हर काम पूरा करने में जल्दबाजी करनी पड़ती है.
जल्दबाजी में काम करने से गलती होने की गुंजाइश बढ़ जाती है और उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है.
जो बच्चे खाली पेट सुबह स्कूल जाते हैं. उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है.
भूख सिर्फ बच्चों के मन को ही नहीं भटकाती है, बल्कि लंबे समय में उसकी सेहत पर बुरा असर डाल सकती है.
अक्सर पैरेंट्स बच्चों को बिजी रखने के लिए उसे मोबाइल दे देते हैं. ऐसा करने से बच्चों को नुकसान होता है.
कई रिसर्च बताते हैं कि जरूरत से ज्यादा स्क्रीनटाइम बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं.
पैरेंट्स को बच्चों को फोन नहीं देना चाहिए. उसकी जगह बच्चों के साथ समय बिताना चाहिए. इससे उनको अच्छा लगता है.
अगर पैरेंट्स अपने बच्चों को डांटकर स्कूल भेजते हैं तो इसका बुरा असर होता है और बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है.