इन देशों में जाने
पर पासपोर्ट की भी जरूरत नहीं पड़ती
By: Shivanand Shaundik
विदेशों में यात्रा करना लगभग हर किसी को पसंद होता है, लेकिन ज्यादातर लोग वीजा और पासपोर्ट की वजह से विदेश यात्रा नहीं कर पाते है.
अगर आपके पास बीजा और पासपोर्ट नहीं है मगर आप विदेश घूमने की इच्छा रखते हैं. तो आपके लिए खुसखबरी है.
आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां पर आप बिना वीजा या पासपोर्ट के भी यात्रा कर सकते हैं.
नेपाल में सड़क मार्ग और हवाई यात्रा की जा सकती है. भारत के सभी प्रमुख एयरपोर्ट से नेपाल के काठमांडू के लिए हवाई सेवाएं हैं.
नेपाल जाने के लिए भी भारतीयों को पासपोर्ट होना जरूरी नहीं होता है. बस ऐसे दस्तावेज की जरुरत होती है जिसमें आपकी भारतीय नागरिकता सिद्ध हो.
इसके लिए आप अपना वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड दिखा सकते हैं.
भूटान सड़क और हवाई मार्ग दोनों से जुड़ा है. इसलिए दोनों से आप यहां जा सकते हैं.
भूटान घूमने के लिए भारतीय यात्रियों को या तो अपना पासपोर्ट ले जाना होता है, जिसकी वैलिडिटी मिनिमम 6 महीने की हो और अगर पासपोर्ट नहीं है तो वोटर आईडी कार्ड से भी काम चल सकता है.
बच्चों के लिए बर्थ सर्टिफिकेट या फिर स्कूल आईडी कार्ड ले जाना जरूरी होता है.
भूटान और नेपाल के अलावा भी कुछ देश ऐसे भी हैं जहां आपको पासपोर्ट की जरूरत तो होती है लेकिन वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है. बिना वीजा के आप दुनिया भर के 58 देशों की यात्रा कर सकते हैं.